पीएम सुरक्षा...सुनामी से कम नहीं है एसपीजी का घेरा...
कितनी गोली निकली कितना दम निकला एसपीजी कमांडो को ये सोचने का वक्त ही नहीं मिलता। ये वो तूफान होते हैं जो किसी सुनामी से कम नहीं होते। आखिर क्यों दुनिया का सबसे सुरक्षित घेरा है एसपीजी इसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं होती है। इन कमांडो के काले चश्मे से लेकर जूते तक में सुरक्षा का कवच लगा होता है। 24 एसपीजी कमांडो के घेरे में पीएम रहते हैं। इन कमांडो के पास FNF 2000 असॉल्ट राइफल होती है। इसकी खूबी है कि वे 900 राउंड प्रतिमिनट गोली चलाती है और 500 मीटर दूर शख्स पर निशाना साध सकती है। इसके अलावा उनके पास सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ बाकी अत्याधुनिक हथियार होते हैं जो 50 मीटर रेंज तक मारक होता है।
पीएम की कार बुलेट प्रूफ होती है। काफिले में 2 आर्म्ड गाड़ी, 9 हाई प्रोफाइल गाड़ी, एम्बुलेंस, जैमर और पीएम की डमी कार होती है जो इमरजेंसी में इस्तेमाल होती हैं। एसपीजी का पूरा काफिला 100 जवानों का होता है।
धमाका तेज रोशनी या किसी आक्रमण के कारण पलके न झपके इसलिए एसपीजी जवान काला चश्मा लगाए रहते हैं। इनके हाथ में बैग दरअसल बुलेट प्रूफ शील्ड है जो किसी भी खतरे के दौरान इस्तेमाल की जाती है।
एसपीजी के कमांडो को पीएम की सुरक्षा के दौरान गोली चलाने से पहले अनुमति की जरूरत नहीं होती है। इनके पास वो पावर होती हैं कि अगर खतरे का अंदेशा हुआ तो गोली चलाने के लिए पीएम की भी बात नहीं सुनते हैं। बावजूद इसके एसपीजी किसी भी खतरे के दौरान पहले बिना गोली चलाएं सूझबूझ से स्थिति से निपटने की कोशिश करते हैं।
धरती पर यमराज को रोकने की ताकत रखने वाले पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी पर रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रूपये खर्च होते है जिसका सालाना बजट करीब 600 करोड़ होता है।
Comments
Post a Comment