डी कंपनी नहीं, ड्रग्स सिंडिकेट का साया बी-टाउन पर

जरा बचके... रोशनी की चकाचौंध अंधा न कर दे
सपनों की महानगरी मुंबई में कई लोग अरमान लेकर आते हैं सिर्फ बॉलीवुड की वजह से। चकाचौंध से भरे बॉलीवुड की दुनिया कैमरे के रोल में जितनी आकर्षक दिखती है ऑफ कैमरा यहां की जिंदगी उतनी ही बदसूरत है। एक वक्त में जो बॉलीवुड डी कंपनी के साए तले बसी थी वह मायानगरी आज ड्रग्स के महाजाल में उलझी है। पिछले कुछ समय में ड्रग्स का खेल सभी के सामने आया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने कई परतें खोली, जिसमें ड्रग्स की लत से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। ऐसा नहीं है कि नशे के जाल के पीछे की हकीकत से पुलिस या नारकोटिक्स अनजान है।
जो परेशानी डी कंपनी के साथ थी वह समस्या ड्रग्स सिंडिकेट को लेकर आ रही है। बटाटा गैंग पठान गैंग और बुलेट राजा के नाम से पूरी मायानगरी वाकिफ है। यह वह ड्रग सिंडिकेट है जो न सिर्फ बॉलीवुड में नशे का धुआं फैलाते हैं साथ ही देश विदेशों में भी इनके नशीले पैकेट पहुंचते हैं। आज रसूख वाले रेव पार्टी में नशे का खेल खेलते हैं तो इसके पीछे इन्हीं सिंडिकेट्स का बड़ा हाथ है। 
इस बात से वाकिफ कि कानून के साथ खिलवाड़ हो रहा है, कानून अपने हाथ में लिया जा रहा है, ड्रग्स सिंडिकेट अपना कारोबार फैलाने में लगे हैं। इसमें इनका साथ देते है बी टाउन के सेलेब्स जो उन्हें अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं क्योंकि दोनों ही के लिए यह गिव एंड टेक का बिजनेस है। सितारे मोटी रकम देते हैं बदले में उन्हें नशे का स्वाद मिलता है टिप मिली तो पुलिस के हत्थे चढ़े नहीं मिली तो दम मारो दम की पार्टी चलती रहती है...

Comments

Popular posts from this blog

बेटियां... आंखों का कांटा नहीं, तारा है बेटियां

1984 की काली सुबह, भीड़ ने दी थी निहत्थे को दर्दनाक मौत ! नाम बदला है स्वरूप नहीं...

14 सितंबर तक सिमट गई हिंदी... अंग्रेजियत के हावीपन ने कम की हिंदी की हैसियत !